समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है और प्रचार का आज अंतिम दिन है इसके बाद जिस गति से जिस तरीके से प्रचार हो रहा है वह थम जाएगा। ऐसे में आज सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे। श्रीडूंगरगढ़ से भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत आज सुबह 11 बजे श्रीडूंगरगढ़ में ही डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे। सारस्वत अपने कार्यालय मातुश्री भवन से अपने कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ पैदल रवाना होंगे और डोर टू डोर मुख्य बाजार की गलियों से होते हुए स्टेशन रोड घुमचक्कर पहुंचेंगे।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…