
समाचार गढ़, 22 सितम्बर। विप्र सेना के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को थानाधिकारी इंद्रकुमार से मुलाकात की। इस बैठक में, मंडल के सदस्यों ने सेना के संभाग प्रभारी पवन कुमार सारस्वत की अगुवाई में, भैरव दर्शन के लिए जा रही दो महिलाओं को कुचलने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। सदस्यों ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर अपना रोष व्यक्त किया और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आंदोलन की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। थानाधिकारी ने कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि गत अन्नंत चतुदर्शी को, सुबह-सुबह अपने घर से तोलियासर के लिए रवाना हुई विवाहिता राखी और युवती खुशी को, कांकड़ भैरव मंदिर के पास एक कार चालक ने टक्कर मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लगातार उठ रही है। इस दौरान उत्तमचंद सारस्वत, भैरूंरतन सारस्वत, गजानंद सारस्वत, विनीत तावणियां, विकास गौड़, आनंद कुमार सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।