समाचार-गढ़। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है जिससे भाजपा के कार्यकर्ता खुश नज़र आ रहे है। गांव इंदपालसर गुंसाईसर से बड़ी संख्या में ग्रामीण भाजपा कार्यालय पहुंचें ओर उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया है। गांव के कुंभसिंह, मंगूसिंह, रतनसिंह, लिच्छूसिंह, लखाराम नाई, भंवरलाल सुथार, रामूराम बेनीवाल, करनाणाराम जाखड़, खिराज नाई, पप्पूसिंह, रेवंतसिंह, गिरधारीसिंह, हरिसिंह, लोकेन्द्रसिंह, मोतीसिंह, दुलेसिंह, बन्नेसिंह, जगदीशसिंह, रामप्रताप नाई, बिज्जूसिंह आदि ने कार्यालय पहुंच कर भाजपा प्रत्याशी को अपना सर्मथन दिया। इस मौक पर कार्यालय में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने इन सभी का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…