श्रीडूंगरगढ़ से ब्रेकिंग। दोपहर 2 बजे तक बाजार बन्द, पारीक ने की अपील
समाचार-गढ़। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को अपराधियों द्वारा उनके घर में गोली मारकर हत्या कर देने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है। सर्वसमाज द्वारा इसका लगातार रोष चल रहा है। प्रदेशभर में बन्द का आह्वान किया गयाा। विरोध स्वरूप श्रीडूंगरगढ़ में भी बाजार बन्द का आह्वान किया गया। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्यामसुन्दर पारीक ने कहा है घटना के विरोध स्वरूप सर्वसमाज में रोष है और बन्द के आह्वान के तहत निर्णय लिया गया है कि आज दोपहर 2 बजे तक बाजार पूर्णतया बन्द रहेंगे। सभी से अपील है कि शांति पूर्वक बन्द का सहयोग करें।
रविवार 15 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:द्वादशी, 18:07 तकनक्षत्र:श्रावण, 18:36 तकयोग:अतिगंदा, 15:06 तकप्रथम करण:बावा, 07:30 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:07 तकवार:रविवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:22सूर्यास्त:18:34चन्द्रोदय:17:00चन्द्रास्त:02:50शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:भाद्रपदसूर्य राशि:सिंहचन्द्र राशि:मकरपक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:15:31 − 17:03यमगण्ड:12:28 − 14:00दूर मुहूर्तम्:16:58 − 17:00व्रज्याम…