भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की बड़ी कामयाबी, 12 करोड़ की हेरोइन बरामद
समाचार गढ़ 27 अगस्त 2025. बीकानेर। भारत-पाक सीमा से सटे बीकानेर जिले में बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की नशीली खेप पकड़ी है। जानकारी के अनुसार, खाजूवाला-रावला सीमा क्षेत्र के एक केवाईडी गांव में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ ने करीब ढाई किलो हेरोइन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस कार्रवाई में बीएसएफ ने एक आरोपी सुखवंत सिंह को भी गिरफ्तार किया है। खेप को दबोचने की यह कार्रवाई डिप्टी कमांडेंट महेन्द्र चन्द्र जाट के नेतृत्व में अंजाम दी गई। बीएसएफ के अनुसार, यह अभियान राजस्थान फ्रंटियर आईजी एम.एल. गर्ग और बीकानेर सेक्टर डीआईजी अजय लूथरा के निर्देशन में संचालित हुआ। बीएसएफ की इस सफलता से एक बार फिर साबित हुआ है कि सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करों के मंसूबों को किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा।










