समाचार गढ़, 6 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। बिग्गा मे जल्द शुरू हो रही है BSNL की हाई स्पीड फाइबर इंटरनेट सेवान्यूज़! क्षेत्र के गाँव बिग्गा मे भारत संचार निगम लिमिटेड की भारत फाइबर हाई स्पीड इंटरनेट सेवा जल्द शुरू होने जा रही है जिसमे उपभोक्ता अपने घर/दुकान/व्यवसाय पर हाई स्पीड इंटरनेट का कनेक्शन ले सकेंगे! मिलेगी 300 MBPS तक स्पीड और अनलिमिटेड डाटा साथ मे लैंडलाइन फोन पर अनलिमिटेड कॉल पूरे भारत में BSNL की हाई स्पीड फाइबर इंटरनेट सेवा के साथ उपभोक्ताओं के लिए 30 से 300 MBPS के प्लान उपलब्ध है। जिसमे उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट के साथ लैंडलाइन फोन पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगीअब किया जा सकेगा पुराने लैंडलाइन नंबर को दुबारा चालू BSNL के अधिकारियों ने बताया की अब पुराने लैंडलाइन नंबर को BSNL की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा के साथ पुनः चालु किया जा सकता है।इसके लिये विभाग को आवेदन देना होगा10 जुलाई को होगी शुरू director CFA करेंगे दिल्ली से शुभारंभआगामी 10 जुलाई को BSNL के DIRECTOR CFA दिल्ली से वीडियो काँफ्रेंस के माध्यम से सेवा का शुभारंभ करेंगे।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 02:34 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी पूर्ण रात्रि…