समाचार गढ़, 17 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सोनियासर शिवदानसिंह में खेत की सीमा को लेकर हुए विवाद में तीन सगे भाइयों ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया है। परिवादी देदाराम धतरवाल ने बीदासर तहसील के सोनियासर सुखराम निवासी सांवरमल, छोटूराम और मांगीलाल सुथार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनका खेत सोनियासर गोगलियान की रोही में स्थित है, जबकि पास के खेत के मालिक सोहनराम सुथार का खेत उससे सटा हुआ है। बुधवार रात करीब 9 बजे आरोपियों ने दोनों खेतों के बीच बनी पुरानी सीमा रेखा को हटाकर अपने खेत में मिला लिया। जब देदाराम ने इसका विरोध किया, तो गाली-गलौज के बाद विवाद बढ़ गया। बीच-बचाव करने आए देदाराम के पिता आसुराम पर आरोपियों ने लोहे की छड़ और डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंपी है।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…