समाचार गढ़, 20 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। बहुसंख्यक सामाजिक संगठनों ने उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल अपील संख्या 23 जुलाई 2011 में पारित निर्णय के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। इस आह्वान को अनुसूचित जाति एवं जनजाति संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ का पूरा समर्थन मिला है, जो भारत बंद में सक्रिय भागीदारी निभायेंगे। संघर्ष समिति ने बंद के समर्थन में 21 अगस्त को एक विशाल रैली निकालने की योजना बनाई है। यह रैली सुबह 9 बजे डॉ. अंबेडकर भवन, सरदारशहर रोड से शुरू होगी और गौरव पथ रोड होते हुए मुख्य बाजार, स्टेशन रोड से उपखंड कार्यालय तक जाएगी। रैली में विभिन्न नारे लगाते हुए बंद का समर्थन किया जाएगा। रैली के शांतिपूर्ण आयोजन और जनता की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा व्यवस्था करने का निर्णय भी लिया गया है।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…