समाचार गढ़, 20 अगस्त, जयपुर। श्रीडूंगरगढ़ के विधायक ताराचंद सारस्वत, भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, और जिला महामंत्री श्याम पंचारिया ने आज जयपुर में आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान कार्यशाला में भाग लिया। इस कार्यशाला में भाजपा के केंद्र और प्रदेश नेतृत्व के साथ कई बड़े नेता भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में श्री सारस्वत के साथ उपाध्यक्ष सवाई सिंह तंवर, भाजपा किसान जिलाध्यक्ष बीकानेर देहात भंवर जांगिड़ भी शामिल हुए। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के निजी सचिव रजनीकांत सारस्वत ने यह जानकारी दी है। कार्यशाला का उद्देश्य भाजपा के सदस्यता अभियान को अधिक प्रभावी बनाना और पार्टी को मजबूत करना था। इस दौरान नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए नई रणनीतियों पर चर्चा की। यह कार्यशाला भाजपा के आगामी अभियानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने इसे और भी महत्वपूर्ण बना दिया है।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…