समाचार-गढ़, 10 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाने में गाय चोरी करने के मामले में जामजद व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कस्बे के मोमासर बास निवासी सोहनलाल पुत्र करणाराम औझा ने पुलिस को बताया कि मेरी एक काले रंग की सफेद चकतों वाली गाय को बुधवार दोपहर 12 बजे घर के पास से एक वृद्ध व्यक्ति व एक 12 साल का बालक चुरा कर ले गए। शाम को किसी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास मेरी गाय किसी के यहां बंधी है। मौके पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था और आस पास पता करने पर जानकारी मिली कि यहां रहने वाले व्यक्ति का कालूबास में घर है। वहां पहुंचे तो घर पर भी कोई नहीं था और पता चला कि यहां बरजांगसर निवासी रामेश्वरनाथ सिद्ध रहता है। जब उसे फोन कर ओलमा दिया तो उसने कहा कि गाय 10 अगस्त की दोपहर तक आपके घर पहुंच जाएगी। परिवादी ने पुलिस से कहा कि दो साल पहले भी उसकी एक गाय चोरी हुई और उसे अंदेशा है कि इसी आरोपी ने चुराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…