समाचार-गढ़, 10 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही बिजली संकट को लेकर आज बड़ी संख्या में किसान श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे जहां प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा से पंचायत समिति में मुलाकात की ।ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कम वोल्टेज सहित बिजली की सप्लाई कम होने की शिकायत लेकर आज ग्रामीण पहुंचे थे। प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा ने उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता की तथा इस पर तत्काल प्रभाव से ध्यान देने की बात कही। पंचायत समिति में पहुंचे ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे सरपंच हेतराम जाखड़ रीड़ी रामचंद्र चोटिया धीरदेशर ज्ञानाराम ज्याणी बापेउ प्रकास नाथ पूनरासर रामेश्वर लाल गोदारा उपनी मनोज गोदारा कल्याणसर नया राकेश नायक कल्याणसर श्रीराम गरवा राजेडू समन्द्रराम जाखासर मुखराम नैन बिंझासर गोरधन खिलेरी सहीराम नायक जेतासर लक्ष्मणराम बिग्गाबास रामनारायन गोदारा भीखाराम जैसलसर इमिचंद डेलवा पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश सारण राजन मुंड जिज्ञासु सिद्ध राजेश मण्डा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…