समाचार गढ़, 2 जनवरी। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बाड़ेला गांव में एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। बाड़ेला निवासी नरेंद्र पुत्र किशनाराम जाट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका भाई मुखराम रात 10 बजे खाना खाकर सो गया था।
सुबह जब परिवार वाले उठे, तो मुखराम घर पर नहीं मिला। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा।
परिवादी नरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और युवक की तलाश की जा रही है।