मोमासर में ज्वैलरी की दुकानों में डकैती का मामला, तीन आरोपियों को जेल से लाया गया श्रीडूंगरगढ़
समाचार-गढ़, 16 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के सबसे बड़े गांव मोमासर में पिछले दिनों हुई ज्वैलरी की दुकानों में डकैती के तीन आरोपियों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर जेल गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को बापर्दा श्रीडूंगरगढ़ लाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी मखन मीणा जो अजीतगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। रविंद्र उर्फ रवि नीमकाथाना विजय ऊर्फ भानु झुंझुनू निवासी भी शामिल है तीनों को पुलिस के क्यूआरटी कमांडो की निगरानी में श्रीडूंगरगढ़ लाया गया। तीनो आरोपियों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया। जेल में आरोपियों की शिनाख्त परेड करने के बाद फिर रिमांड पर लिया जायेगा और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। एक डकैत की पुलिस मुठभेड़ में पहले ही मौत हो चुकी थी।