दो दिनों तक रूपयों की चलती रही गिनती, तोलियासर मंदिर दानपात्रों में मिले इतने रूपये
समाचार-गढ़, 16 सितम्बर 2023। तोलियासर भैरुजी मंदिर मे दो दिनों रूपये की गिनती चलती रही और आज जब गिनती पूरी हुई तो करीबन साढ़े तीन सालों में 61 लाख 40 हजार रूपये दानपात्रों से मिले है। बता दें कि मार्च 2020 के बाद अब सितम्बर 2023 मे गिनती हुई जिसमें दानपात्रों में चढ़ावे के रूप में यह राशि इक्कठी हुई। इन रुपयों को बैंक मे जमा करवा दिया गया है और इन रुपयों मे से कुछ नोटों को कमी के कारण रिजेक्ट किया जायेगा।