
समाचार गढ़, 01 जून, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस प्रशासन लगातार मुख्य बाजार में लगने वाले जाम को लेकर लोगो से समजाइस कर चुकी है, लेकिन फिर भी नागरिक सहयोग नहीं कर रहे हैं और अपने वाहन सड़क के बीच में हर कहीं खड़े कर रहे हैं, जिसके कारण हर समय जाम की स्थिति बन रही है और जाम लग जाता है और आमजन को भी इसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सीआई इंद्र कुमार के निर्देश पर कांस्टेबल अनिल कुमार व जय कुमार मुख्य बाजार बस स्टैंड के आसपास सड़क के बीच खड़े चौपाइयां व दुपहिया वाहनों के चालान काट रही है चालान काटने के दौरान कुछ लोग पुलिस से उलझते हुए भी नजर आ रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन का सख्त निर्देश है कि किसी भी हालत में यातायात व्यवस्था नहीं बिगड़े, आमजन इसमें सहयोग करें और अपने वाहन हर कहीं खड़े ना करें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

