समाचार गढ़, 01 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ की सनशाइन पब्लिक स्कूल ने हर बार की तरह इस बार भी 10वीं का परिणाम श्रेष्ठ दिया है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गा बास गोपाल गौशाला के पास स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल में आज कक्षा 10 के छात्र छात्रों का सम्मान समारोह रखा गया। जिन विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त किया उन सभी बच्चों को माला व साफा पहनकर सम्मानित किया गया। स्कूल में प्रथम स्थान पर लोकेश माली पुत्र आसाराम माली 93.33 लाकर प्राप्त किया। और वासुदेव सारस्वत पुत्र भवानी शंकर 92.87 लाकर दुसरे स्थान प्राप्त किया। हर्षवर्धन प्रजापत पुत्र राम प्रजापत 92.67 तीसरा, कैलाश सुथार पुत्र पूनमचंद सुथार 91.67 लाकर चौथा, अंजू सैनी पुत्री श्रवणराम 90.83 लाकर पांचवा, सोनू पांडिया पुत्री दशरथ पांडिया 90.50 छठा स्थान वही धीरज माली पुत्र आसाराम माली की 90.17% हासिल कर सातवा स्थान प्राप्त किया। संस्था के निदेशक राकेश व्यास ने बताया कि 90 से अधिक ऊपर 7 बच्चे रहे तथा 80% से ऊपर 15 बच्चे रहे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य रेणु व्यास ने सभी बच्चों को विद्यालय के शानदार परिणाम के लिए बधाई दी तथा भविष्य में अपनी प्रोग्रेस को बनाए रखने के लिए गुरु मंत्र दिया। विद्यालय के टॉपर छात्र लोकेश माली ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के निदेशक राकेश व्यास, प्रधानाचार्य रेणु व्यास तथा सभी शिक्षक गणों व माता-पिता को दिया जिन्होंने उन्हें विद्यालय पर समय-समय पर मार्गदर्शन किया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…