Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontट्यूबवेल बनाने के नाम पर 12 लाख से अधिक की ठगी, चार...

ट्यूबवेल बनाने के नाम पर 12 लाख से अधिक की ठगी, चार सौ बिस्सी का मामला दर्ज

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़, 24 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के ऊपनी गांव के एक खेत में ट्यूबवेल बनाने के नाम पर 12 लाख 80 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। परिवादी मुखराम पुत्र प्रभुराम जाट ने जरिये इस्तगासे के थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी नौरंगराम जाट निवासी लाछड़सर तहसील रतनगढ़, प्रोपराईटर बालाजी बोरवेल, लाछडसर के खिलाफ धारा 420, 406, 504 भादस व धारा 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रार्थी ने बताया है कि उसका खेत खसरा नम्बर 163 में है और पहले से बने हुये ट्यूबवैल को और अधिक गहरा (बोरिंग) करवाना चाहता था। इस बात की जानकारी आरोपी को हुई तो आज से करीबन 3 माह पहले आरोपी मेरे पास गांव उपनी आया और कहा कि मेरे पास ट्यूबवैल बनाने व बोरिंग करने की नई व अच्छी मशीन है, मेरे पास प्रशिक्षित मिस्त्री है तथा मेरे पास ब्राडेन्ड कम्पनियों के पाईप, जाली वगैराह है, आपके पुराने ट्यूबवेल को गहराई के बाद 400 फुट और गहराई तक खोद कर पानी चालू कर दुगां। प्रार्थी ने आरोपी से पूछा कि कितने रुपये लेओगे तो आरोपी ने कहा की मैं नई बोरिंग 1500 फुट तक कर दुगां। पानी भरपुर मात्रा में आ जायेगा तथा अगर पानी नहीं आया तो आपसे कुछ पैसे नही लूंगा तथा नया ट्यूबवैल बना कर दुगां। आरोपी ने नये ट्यूबवैल में जिन्दल कम्पनी के पाईप के लगाने और सब कुछ ब्राडेन्ड कम्पनी का सामान लगाने। एक अन्य खेत खसरा नम्बर 85 में नया ट्यूबवैल बनाने उसमें पूरा पानी आने तक जिम्मेदारी ली और इन सभी कामो के लिए 12 लाख 80 हजार रुपये देने की बात कही। आरोपी ने परिवादी से एक बार काम शुरू करने के नाम पर 2 लाख रुपये लिए फिर 2 लाख ओर लिए ओर जून के अंतिम सप्ताह तक काम शुरू करने की बात कही। लेकिन आरोपी नहीं आया तो फोन करने पर जुलाई के पहले हफ्ते में काम शुरू करने की बात कही। फिर 3 जुलाई को काम शुरू कर दिया गया। सात दिन बाद मोटर डालने की बारी आई तो मोटर बोरवेल में नहीं जा पाई। परिवादी ने आरोपी को ओलमा दिया तो आरोपी ने गलती होने की बात कही और दूसरा नया ट्यूबवेल बनाकर देने की बात कही। और कहा कि सारा खर्चा वह खुद वहन करेगा। आरोपी ने ₹200000 और मांगते हुए कहा कि वह सब अच्छा काम कर देगा। ऐसे करके और अलग सामान लाने के नाम पर आरोपी ने अब तक 12 लाख 80 हजार रुपए परिवादी से ले लिए। पाइप छोटे होने के कारण मोटर पाइप में नहीं जा पाई। प्रार्थी ने जब आरोपी से रुपये मांगे ओर ओलमा दिया तो उसने रुपये देने से मना कर दिया और पार्थी के खिलाफ सोशियल मीडिया में पोस्ट वायरल कर दी। परिवादी व उनके भाइयों ने आरोपी को ओलमा दिया और कहा कि इससे हमारी मानहानि हुई है। प्रार्थी ने आरोपी से रुपये वापिस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने जाँच शुरू कर है।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन