समाचार गढ़ 18 अगस्त 2024 श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर वीरांगनाओं को विशेष सम्मान देते हुए संदेश पत्र, 2100/- रुपये की राशि, मिठाई, श्रीफल और शॉल भेंट की। इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ में वीरांगना इंद्रा पत्नी शहीद राकेश कुमार चोटिया, धीरदेसर चोटियान, वीरांगना सुंदरी पत्नी शहीद हेतराम गोदारा और सोनियासर गोदारान के घर पहुंचकर तहसीलदार राजवीर सिंह, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, विधायक के निजी सचिव भवानी प्रकाश तावणीयां और पार्षद जगदीश गुर्जर ने मुख्यमंत्री का संदेश पत्र और भेंट प्रदान की।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…