
समाचार गढ़, 12 जनवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़। ग्राम पंचायत लिखमीसर उत्तरादा के ग्राम पंचायत भवन (मिनी सचिवालय) का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण सारस्वत द्वारा की गई। कार्यक्रम में विकास अधिकारी मनोज धायल, सरपंच राधा देवी, पूर्व प्रधान सुरजाराम भुंवाल, ग्राम विकास अधिकारी मोहन सिद्ध, अभिषेक सारस्वत, केसुराम, पवन जोशी, सरस्वती चौधरी, श्याम सुंदर, हनुमानराम, ओमप्रकाश, गणेश जाखड़, लूणाराम एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे । इस दौरान विकास अधिकारी मनोज धायल ने पंचायत के विकास कार्यो पर चर्चा की एवम कार्य समय पर करवाने का आश्वासन भी दिया।