
समाचार गढ़, 12 जनवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़।
मलमास की कड़ाके की ठंड के बीच श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बेसहारा पशुओं के लिए एक अनुकरणीय पहल देखने को मिली। कालूबास के वार्ड 3 के युवाओं ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए बेसहारा पशुओं के लिए 9 क्विंटल दलिया तैयार कर उन्हें खिलाया। युवाओं ने बताया कि ठंड के कारण पशु भटकते हुए भूख और सर्दी से जूझ रहे थे। यह दृश्य देख उन्होंने मिलकर यह कदम उठाया। दलिया तैयार करने के लिए उन्होंने स्वयं आर्थिक योगदान दिया और सामूहिक प्रयास से इसे बनाया। स्थानीय लोगों ने युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। लोगों का कहना है कि ऐसी सेवाभावना समाज में मानवता का संदेश देती है।
गौरतलब है कि ठंड के इस मौसम में बेसहारा पशुओं की देखभाल के लिए इस तरह के प्रयास बेहद महत्वपूर्ण हैं। युवाओं की यह पहल अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा बन रही है।