समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की मॉडर्न राजस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपक सजाओ व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शाला की अध्यापिका आरती शर्मा, कृष्णा शर्मा, मनीष सक्सेना ने रंगोली प्रतियोगिता के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का आयोजन तोलाराम व संजू मैम ने करवाया। संस्था प्रधान मनीष कुमार शर्मा ने दीपावली की शुभकामनाओं के साथ साथ सभी कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया कार्यक्रम का संचालन सुबह सक्सेना व चंदा राम ने किया।