
आदर्श शिक्षक भंवरलाल राजपुरोहित का नागरिक अभिनंदन 2 फरवरी को
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। चार दशक तक आदर्श शिक्षक के रूप में अपनी महती सेवाएं देने वाले नब्बे वर्षीय शिक्षक श्री भंवरलालजी राजपुरोहित का नगर के कृतज्ञ शिष्यों तथा नागरिकों के द्वारा 2 फरवरी को राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति के प्रांगण में भव्य समारोहपूर्वक नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्हें शिष्य समुदाय की ओर से दो लाख रुपये की राशि समर्पित की जाएगी। अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ताराचंद सारस्वत होंगे तथा विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता शोभाचंद आसोपा होंगे। समारोह की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश राठी करेंगे।
गुरुजी के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए प्रवास से भी शिष्यगण आएंगे। समारोह संयोजक डाॅ चेतन स्वामी ने बताया कि भंवरलालजी राजपुरोहित ने अपनी शिक्षण यात्रा नगर के प्रारंभिक शिक्षण संस्थान शिवमिडिल स्कूल से की तथा वे नगर की उच्च कोटि की शिक्षण संस्था बालभारती से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के बाद आपने ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय में अपनी मानद सेवाएं प्रदान कीं। गुरुजी बेहद मृदु स्वभाव के आध्यात्मिक व्यक्ति हैं।