बादल छंटते ही आज फिर छाया घना कोहरा, फसलों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रहा कोहरा, आगामी अच्छे जमाने का संकेत
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 30 जनवरी 2024। पिछले तीन चार दिनों से आसमान में छाए छितराए बदलो से एकाएक गर्मी का अहसास होने लगा था सोमवार शाम को आसमान से बादल छंटने लगे साथ ही उतरी हवा चलने लगी। आज सुबह श्रीडूंगरगढ़ अंचल में घना कोहरा छाया रहा। सातलेरा गांव के किसान आशाराम मेघवाल, मोटाराम जाखड़ सहित किसानों ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से आसमान में छितराए बदलो के चलते गर्मी का अहसास होने लगा था गर्मी का अहसास होने से किसानों को फसलों में नुकसान की आशंका सताने लगी थी मंगलवार को छाए घने कोहरे ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी। किसानों का कहना है कि कोहरा फसलों के लिए जीवन रक्षक साबित होगा।
गौरतलब है कि इस बार मौसम का अच्छा साथ मिलने से खेतो में फसलें भी अच्छी दिखाई दे रही है साथ ही अच्छी उपज किसानों को मिलने की पूरी उम्मीद है। इस बार कोहरे को देखते हुए आगामी जमाने का अच्छा संकेत भी बुजुर्गो ने बताया है। बुजुर्ग किसानों का कहना है कि इस साल भरपूर जमाना होगा।