
समाचार गढ़, 24 जुलाई 2024। कस्बे में आज आई बारिश ने एक बार फिर नगरपालिका की पोल खोल दी। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा व ईओ अविनाश शर्मा ने भले ही एक गली की मौके पर रहकर दो-तीन तक सफाई करवाई। चैम्बर साफ करवाये लेकिन तीन महिनों से नहीं हुई सफाई मात्र तीन दिन में नहीं हो सकती। यही वजह है कि आज फिर मैन बाजार में पानी निकासी नहीं हो पाई और हालात पहले के जैसे देखने को मिले। आमजन को अपने जरूरी काम के लिए बाजार आना पड़ा लेकिन उन्हें पोस्ट ऑफिस, बैंक, स्कूल, अस्तपाल गंदे पानी से होकर जाना पड़ा। ऐसे में नागरिक परेशान होते दिखाई दिए।