
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाने में थानाधिकारी इंद्रकुमार व सीओ गोमाराम जाट ने सीएलजी की बैठक आज रविवार शाम को बुलाई। बैठक आगामी त्यौहार होली को देखते हुए बुलाई गई जिसमें होली के त्यौहार सहित ट्रैफिक व अपराध से सम्बंधित चर्चा की गई। बैठक में सीआई ने कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया। सीआई इंद्रकुमार ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए बाजार में बनाए गए कटलों को नोटिस देकर उनकी नियमानुसार पार्किंग की व्यवस्था के बारे में पूछा जाएगा। सीआई ने कहा कि नशीले पदार्थ बेचने वाले कैफे, रेस्टोरेंट पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंद्रकुमार ने पुलिस के सीसीटीवी कैमरे शुरू करवाने व इनकी संख्या बढ़ाने की भी बात कही जिससे कस्बा कुछ हद तक सुरक्षित हो सके। सीओ गोमाराम ने कस्बेवासियों द्वारा सौहार्द पूर्ण माहौल को प्राथमिकता देने की अपील की। इस दौरान तोलाराम जाखड़ ने गांवो में हुई बड़ी चोरी की वारदातों का उल्लेख करते हुए गांवो में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की। सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने गांवो के बस स्टैंड पर बेरीकैट्स लगवा कर दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास करने की मांग की। इस पर दोनों अधिकारियों ने जनसहयोग से नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरे प्रयास करने की बात कही। बैठक के दौरान थानाधिकारी इंद्रकुमार ने पोस्टर का विमोचन किया और अपराध रोकथाम के लिए नागरिकों से 9530414525 पर कॉल कर सूचना देने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि नशीले प्रदार्थों की बिक्री, सड़क दुर्घटना, महिला अत्याचार, झगड़ा व मारपीट, यातायात अव्यवस्था, साइबर क्राईम, बाल विवाह, बाल अत्याचार, वाहन चोरी, फेक कॉल/विदेशी कॉल की सूचना देने की बात कही। इंद्रकुमार ने बताया कि आमजन किसी परेशानी में हो तो वे इस नबंर पर कॉल कर सकते है। वहीं मुख्य बाजार में अगर कोई गाड़ी बीच सड़क खड़ी हो तो कॉल करके या व्हाट्सएप पर फोटो भेज सकते है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा व तुरंत समाधान का प्रयास होगा। बैठक में विमल भाटी, रमेश मूंधड़ा, एडवोकेट चंद्रप्रकाश बारूपाल, मनोज डागा, महेश माली, पवन कुमार, मदन सोनी, कानाराम कल्याणसर नया, सांवरमल प्रजापत, सीमा जोशी, मनोज, प्रियंक शाह, हरि सिखवाल, श्यामसुदंर जोशी, हेमराज भादानी, हरि जोशी, असगर अली, आसिफ बहलिम, बजरंग डूडी सहित अनेक मौजिज नागरिक शामिल हुए।
