समाचार गढ़, 24 मई, श्रीडूंगरगढ। सामाजिक कार्यकर्ता तुलसीराम चौरड़िया बहुत समय से उत्तर रेलवे से श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेट फार्म पर कोच इंडिकेटर लगाने की मांग कर रहे थे ताकि रेल के डिब्बों में सवार होने वाले यात्रियों को यह पता चल सके कि उनका कोच किस जगह आएगा। कोच की जानकारी न होने पर यात्रियों की भागदौड़ी ट्रेन छूटने तक लगी रहती है। आखिर इस जायज और आवश्यक मांग को रेलवे ने मान लिया है और दोनों प्लेट फार्म पर कोच इंडिकेटर लगाने के टेंडर जारी कर दिए हैं। बता दें कि तुलसीराम चौरड़िया जूझारू व्यक्ति हैं। सामाजिक मुद्दों के लिए निरंतर संघर्ष करते रहते हैं।










