समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के गौरव पथ पर एक पिकअप व मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में घायल किशोर के पिता राकेश वाल्मीकि निवासी मोमासर बास ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 4दिसंबर 2023 को दोपहर डेढ़ बजे मेरा 16वर्षीय बेटा मोहनलाल अपने दोस्त गौरव सिंह रावत, निवासी यूपी के साथ मोटरसाइकिल पर गौरव पथ पर जा रहा था। चिड़पड़नाथजी बगीची के पास सामने से आ रही एक पिकअप ने तेज गति व लापरवाही से लहराते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पिकअप चालक पिकअप छोडकर भाग गया और मौके पर एकत्र लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। मेरे पुत्र के गंभीर चोटें आई और उसे बीकानेर रेफर कर दिया जहां उसका ईलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मोमासर कॉलेज इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मोमासर कॉलेज इकाई में कार्यकारिणी की घोषणा आज की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद…