समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के गौरव पथ पर एक पिकअप व मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में घायल किशोर के पिता राकेश वाल्मीकि निवासी मोमासर बास ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 4दिसंबर 2023 को दोपहर डेढ़ बजे मेरा 16वर्षीय बेटा मोहनलाल अपने दोस्त गौरव सिंह रावत, निवासी यूपी के साथ मोटरसाइकिल पर गौरव पथ पर जा रहा था। चिड़पड़नाथजी बगीची के पास सामने से आ रही एक पिकअप ने तेज गति व लापरवाही से लहराते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पिकअप चालक पिकअप छोडकर भाग गया और मौके पर एकत्र लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। मेरे पुत्र के गंभीर चोटें आई और उसे बीकानेर रेफर कर दिया जहां उसका ईलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…