समाचार गढ़, 25 मई 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ का स्थापना दिवस कल 26 मई को है। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आज शनिवार को मुख्य बाजार, गौरव पथ रोड पर मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि शनिवार रात 8 बजे से रंगारंग कार्यक्रम, कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन में हास्य कवि केसरदेव, हरीश हिन्दुस्तानी, कॉमेडियन राजवीर, गौतम पारीक (गोटी), मिस मूमल पारुल विजय, गरिमा विजय द्वारा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मीडिया प्रभारी संतोष बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिव शक्ति संकीर्तन मंडल दिल्ली की ओर से अघोरी नृत्य और शिव तांडव की प्रस्तुति रहेगी। कार्यक्रम में भवई नृत्य राधा मूमल द्वारा पेश किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ट्रंपपेट प्लेयर अमीर भियांणी भी अपनी प्रस्तुति देंगे। स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्थाएं लगभग पूर्ण कर ली गई है। समिति के संरक्षक विजयराज सेठिया ने बताया कि व्यवस्था संबंधी जिम्मेदारी दीनदयाल माली, ओमप्रकाश गांधी, रामप्रताप सारस्वत, रणजीत पारीक, विमल भाटी, मनोज डागा, गोविन्द सारस्वत, मूलचन्द स्वामी, राकेश चूरा, दीपक पांडिया, परमेश्वर सुथार आदि कार्यकर्ता संभाल रहे है
श्रीडूंगरगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 588 यूनिट रक्त संग्रहित
समाचार गढ़, 14 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ के जामा मस्जिद ग्राउंड में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में स्थानीय समाज के रक्तदाताओं ने भरपूर उत्साह दिखाया, जहां तीन प्रमुख रक्तसंग्रहण दलों ने मिलकर…