समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज सोमवार को भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल दुलचासर-सांवतसर अंडर ब्रिज की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त से मिले और संभागीय आयुक्त को अंडर ब्रिज की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने तुरंत रेल मंडल प्रबंधक श्रीवास्तव से बात की। जिसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने रेल मंडल प्रबंधक से भी मुलाकात की। रेल प्रबंधक ने जनमानस की मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रतिनिधि मंडल को सहमति पत्र सौंपा। दुलचासर, सांवतसर कटानी मार्ग पर आर यू बी की सहमति देते हुए राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर इसको जल्द स्वीकृत कराने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में पेमाराम महिया, बाबूलाल जाजड़ा, छैलू सिंह, ओम प्रकाश सोनी एवं कुशाल सिंह सम्मिलित रहे। भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि इसी कड़ी में श्री डूंगरगढ़ से दुसारणा कटानी मार्ग पर पिछले 52 दिनों से लगातार धरना जारी है उनको भी रेलवे की फिजिकलिटी मिल चुकी है दुलचासर एवं दुसारना कटानी मार्ग पर इस कटाई की सीजन में भी लोग धरना देकर बैठे हैं इस गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार को तुरंत स्वीकृति जारी करनी चाहिए। आज पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता से भी मिले। ओवर ब्रिज एवं दोनों अंडर ब्रिज के बारे में उनके द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की। पीडब्ल्यूडी ने इन तीनों मामलों में DPR बनाकर मुख्य अभियंता जयपुर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव को भेज दी है।

