Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontDharmikवीर बिग्गाजी महाराज के मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं सैलाब बिग्गा-रीड़ी मे हजारों...

वीर बिग्गाजी महाराज के मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं सैलाब बिग्गा-रीड़ी मे हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक, मांगी मन्नत, जयकारों से गूंजा धड़ देवली तथा शीश देवली धाम, दो दिवसीय मेले का हुआ समापन

Samachargarh AD
Samachargarh AD

वीर बिग्गाजी महाराज के मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं सैलाब बिग्गा-रीड़ी मे हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक, मांगी मन्नत, जयकारों से गूंजा धड़ देवली तथा शीश देवली धाम, दो दिवसीय मेले का हुआ समापन

पूनरासर में शरद पूर्णिमा का दो दिवसीय मेला आज से

सातलेरा में आज गूंजेगी सुंदरकांड की चौपाइयां

समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़/बीकानेर 27 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में असोज़ माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी एवं त्रयोदशी तिथि को लगने वाला गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बिग्गा रोही स्थित धड़ देवली धाम पर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।यहां हजारों की संख्या में भक्तो ने वीर बिग्गाजी महाराज के दर पर माथा टेक कर मन्नत मांगी।गुरुवार को विशेष पूजा अर्चना एवं ज्योत के साथ ही मेला शुरू हुआ जो शाम होते होते पूरा परवान पर नजर आया।मेले में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, नागौर,सहित राजस्थान के गांव ढाणियों कस्बों से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने पैदल वाहनों के जरिए पहुंच कर धोक लगाते हुए सुख समृद्धि की कामना की ।मंदिर पुजारी मालाराम तावनिया ने अखंड ज्योत प्रज्वलित कर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं सुख शांति की कामना की ।नेशनल हाईवे से लेकर बिग्गाजी मंदिर तक का रास्ता एवं मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से पूरा अटा हुआ नजर आया ।हर तरफ भक्तो का रेला ही रेला नजर आ रहा था।मेले में श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े होकर दर्शन लाभ लेते हुए वीर बिग्गाजी महाराज से अरदास की अर्जी लगाई। श्रद्धालुओं ने खीर, नारियल , लड्डू , पेड़ा ,पतासा,बर्फी का प्रसाद चढ़ा कर मनोकामना पूर्ण करने की अर्जी लगाई।मेले के अवसर पर मंदिर को विशेष रोशनी से सजाया गया।

हवनकुंड में दी घी की आहूति लगाई गठजोड़े की जात – गौ रक्षक सत्यवादी वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम पर हजारों की संख्या में भक्तो ने हवनकुंड में घी की आहूति देकर पर्यावरण शुद्धि की कामना की ।वहीं नवविवाहित जोड़ों ने गठजोड़े की जात लगाकर सुखमय जीवन की कामना की ।

जागरण में बरसा भक्ति का रंग श्रोता हुए भाव विभोर – श्री वीर बिग्गाजी महाराज दो दिवसीय मेले के अवसर पर धड़ देवली धाम में रात्रि विशाल जागरण का आयोजन हुआ जिसमें पूरी रात भक्ति रस का रंग बरसता रहा ।अपनी सुरीली आवाज से धूम मचाने वाली भजन गायिका अर्चना देवी एंड पार्टी ने गणेश वंदना के साथ जागरण की शुरुवात करते हुए भजनों की ऐसी झड़ी लगाई कि जागरण में उपस्थित श्रोता भक्ति रस के रंग में भीगते हुए नाचने लगे।अर्चना देवी के भजन छम छम बाजे ऐ घोड़ी थारा घुंघरा भजन पर श्रोता टेर में टेर मिलाते हुए जयकारों से धरती अम्बर को गुंजायमान बना दिया।जोधपुर से भजन गायिका विमला चौधरी एंड पार्टी ने महिमा अपरंपार बिग्गाजी थारी तथा इसी कड़ी में भजन थाने अरज करू मैं बारंबार बिग्गाजी दादा अरज सुनो जैसे आस्थामय भजनों की झड़ी लगाकर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा ।इसी प्रकार श्री वीर बिग्गाजी महाराज के शीश देवली धाम रीड़ी मे भजन गायिका सुनीता स्वामी झोरड़ा राजू नागौरी एंड पार्टी द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के आस्थामय भजनों की प्रस्तुतियां देकर जागरण में उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।सुनीता द्वारा बिग्गाजी महाराज के एक से बढ़कर एक भजनों पर श्रोता झूमने लगे ।

श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद भंडारा – वीर बिग्गाजी महाराज के मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए वीर बिग्गाजी सेवा संस्थान की तरफ से भंडारा लगाया गया ।

श्रद्धालुओं ने की जमकर खरीददारी – यहां मेले में सैंकड़ों की संख्या में लगी अस्थाई दुकानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की ।मेले में प्रसाद, खिलौने,कृषि औजार,मनिहारी सहित कई प्रकार के समान की दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

पुलिस ने संभाली व्यवस्था – मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए वीर बिग्गाजी सेवादल के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस जवान मुस्तैदी के साथ जुटे रहे।मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असविधाना हो जिसके लिए पुलिस ने बारीकी से नजर गड़ाए हुए व्यवस्था बनाए रखी ।

दो दिवसीय मेले का हुआ समापन – बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली तथा शीश देवली धाम रीड़ी मे आयोजित दो दिवसीय मेले का समापन शुक्रवार शाम को हुआ।मेले में पूरे दिन भर दोनो ही धाम पर हजारों श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की ।

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 27 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में बाबा बजरंगबली के मंदिर में आज गंजे की सुंदरकांड की चौपाइयां । इस बार पूर्णिमा के दिन ग्रहण का साया होने की वजह से पूर्णिमा के दिन होने वाले आयोजन एक दिन पहले ही रखा गया है। सुंदरकांड के बाद खीर का प्रसाद चढ़ा कर वितरण किया जाएगा ।

समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़, 27 अक्टूबर 2023। शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री डूंगरगढ़ के पूनरासर गांव में दो दिवसीय मेले का आगाज हो गया है। आज सुबह पूजा अर्चना के साथ ही दो दिवसीय मेला शुरू हो गया। बाबा बजरंगबली के धोक लगाने के लिए भक्तो का तांता लगा रहा।

सहयोगी मुखराम तावनिया रीड़ी के साथ गौरी शंकर सारस्वत की विशेष रिपोर्ट

मंदिर पुजारी मालाराम तावनिया ने अखंड ज्योत प्रज्वलित कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की ।
कतार में खड़े होकर बिग्गाजी महाराज के भक्तों ने लिया आशीर्वाद मांगी मन्नत।
वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब धोक लगाने के लिए लगी लम्बी लाइन ।
मेले के पावन अवसर पर रोशनी से जगमग मंदिर भक्तों की लगी भीड़ ।
धड़ देवली धाम बिग्गाजी बाड़ी में श्रद्धालुओं ने हवनकुंड मै घी की आहूति देकर पर्यावरण शुद्धि तथा सुख समृद्धि की कामना की ।
मेले में श्रद्धालुओं ने दुकानों पर जमकर की खरीददारी । दुकानों पर लगी में मेलार्थियों की भीड़ ।
गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के रात्रि विशाल जागरण में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब भक्ति रस में डूबे श्रोता ।
शीश देवली धाम रीड़ी मे हवनकुंड में घी की आहूति देते श्रद्धालु ।
Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन