
समाचार गढ़, 14 फरवरी। श्रीडूंगरगढ़ सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानों की समर्थन मूल्य पर खरीद धीमी गति से होने पर पीसीसी सदस्य हरीराम बाना ने रजफेड प्रबंध निदेशक जयपुर सहित स्थानीय एवं जिला प्रशासन को पत्र भेजकर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद हेतु नजदीकी केंद्र नापासर खरीद केन्द्र को स्वीकृति जारी करने की मांग की है , बाना ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के दोनों खरीद केंद्र के बाहर सैकड़ों की संख्या में मूंगफली से भरी गाड़ियां कतार में खड़ी है। 28 फरवरी खरीद की अंतिम तिथि है। ऐसे में किसानों को अपनी फसल खेत में ही पड़ी रहने का डर सता रहा है। इसलिए नापासर खरीद केंद्र पर फसल तुलवाई की स्वीकृति की मांग की है , नापासर खरीद केन्द्र को स्वीकृति जारी करने से सभी पंजीकृत किसान तीनों केंद्रों में से किसी भी केंद्र पर अपनी फसल विक्रय कर सकेंगे। जिससे किसानों को फसल तुलवाई से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।