
समाचार गढ़, 8 दिसम्बर 2024। बीकानेर में बेणीसर कुएं के पास साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां रिद्धिका व्यास नाम की महिला को ठगों ने बातों में उलझाकर 5,000 रुपये की ठगी का शिकार बना लिया। रिद्धिका के अनुसार, एक व्यक्ति ने खुद को मनोज बताकर फोन किया और पैसे ट्रांसफर की बात की। कुछ देर बाद उसने गलती से 20,000 रुपये भेजने का दावा करते हुए 18,000 रुपये वापस मांगे। इस दौरान ठगों ने रिद्धिका के फोन से सुमित्रा नामक महिला के खाते में 5,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। रिद्धिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।