समाचार गढ़, 8 दिसम्बर 2024, जयपुर। कांग्रेस के गोपनीय कार्यक्रम ‘नेतृत्व संगम ट्रेनिंग कैम्प’ में शामिल होने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज सुबह जयपुर पहुंचे। वे सड़क मार्ग से चौमूं के पास स्थित खेड़ापति बालाजी गए, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए यह विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। राहुल इस कार्यक्रम में करीब छह घंटे बिताएंगे और शाम 5:25 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। जयपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया। कैम्प को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है, जिसमें देशभर के चुनिंदा कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार राजस्थान के कम नेताओं को इस शिविर में शामिल होने का मौका दिया गया है। कैम्प में गांधीवादी विचारधारा और कांग्रेस की नीतियों पर चर्चा होगी। साथ ही, कार्यकर्ताओं को पार्टी की मूल विचारधारा की ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन प्रतिबंधित हैं। राहुल गांधी ने इससे पहले माउंट आबू में आयोजित ऐसे ही एक शिविर में भाग लिया था। कांग्रेस की ट्रेनिंग सेल इस प्रकार के शिविरों का नियमित आयोजन करती है, जिनका मुख्य उद्देश्य पार्टी की विचारधारा को मजबूत करना है।
रोज रात को सोने से पहले पीना शुरू कर दें अंजीर वाला दूध, मिलेंगे ऐसे फायदे कि दंग रह जाएंगे आप
सर्दियों में अंजीर वाले दूध के अद्भुत फायदे अंजीर और दूध का संयोजन सेहत का खजाना है। आयुर्वेद के अनुसार, यह मिश्रण पाचन तंत्र से लेकर हड्डियों तक, हर पहलू…