समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के श्री श्याम धोरा से विशाल डाक ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। आयोजक डाक ध्वजा श्रीडूंगरगढ़ है। आम श्याम प्रेमी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्यामजी के लिए विशाल डाक ध्वजा यात्रा 17 मार्च को 3:15 रवाना होगी जो कि 15 घंटे में खाटू श्याम जी पहुंच जाएगी। रवानगी से पहले श्याम धोरा पर सरदारशहर के रविराज सोनी का स्वागत किया जाएगा। बता दें कि रविराज सोनी ने सरदारशहर से खाटू श्याम जी के दंडवत जाकर दर्शन किये थे। स्वागत के बाद सोनी के हाथों से डाक ध्वजा को रवाना किया जाएगा। डाक ध्वजा यात्रा श्याम धोरा से धूमधाम से आडसर बास श्याम मंदिर होते हुए मुख्य बाजार व घुमचक्कर होते हुए खाटू श्याम जी पहुंचेंगे। इच्छुक भक्त घास मंडी रोड कालुबास श्री श्याम धोरा मंदिर में सम्पर्क कर सकते हैं।