समाचार गढ़, 8 दिसंबर 2023, श्रीडूंगरगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके तहत कस्बे के वार्ड संख्या 3 की रिक्त सीट पर आगामी माह 10 जनवरी 2024 को मतदान व 11 जनवरी को मतगणना होगी। गौरतलब है कि पार्षद जगदीश पुरोहित के निधन के कारण ये सीट रिक्त हो गई थी। जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने 31 अगस्त 2023 तक राज्य के नगरीय निकायों में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए सदस्यों के 8 पदों पर उप चुनाव कराने का निर्णय लेते हुए चुनाव कार्यक्रम जारी किया है। जिसके अनुसार 26 दिसम्बर को लोक सूचना जारी होगी। 30 दिसम्बर प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। जिनकी समीक्षा 1 जनवरी 2024 प्रातः 10.30 बजे से होगी। नाम वापसी 3 जनवरी दोपहर 3 बजे तक होगी। 4 जनवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन तथा 10 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान तथा 11 जनवरी को प्रातः 9 बजे से मतगणना तिथि निर्धारित की गई है।
डॉ. भागीरथ माचरा को अर्पित की श्रद्धांजलि: पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्तियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024, अमरसर। पूर्व विधायक खींवसर नारायण बेनीवाल ने अपना पूरा जीवन शिक्षा, सामाजिक चेतना को समर्पित करने वाले अंचल के किसान क़ौम के प्रथम चिकित्सक, पूर्व…