
समाचार-गढ़, 5 नवंबर 2023, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के दयानंद विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम द्वारा राज्य स्तरीय मल्लखंभ प्रतियोगिता में राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विजेता टीम के छात्र – छात्राओं को शनिवार को विद्यालय में कस्बे के ही गौरीशंकर सोनी द्वारा टीम के विजेताओं को चांदी के सिक्के उपहार स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक सुभाष चंद्र शास्त्री ने भामाशाह गौरीशंकर सोनी का स्वागत व आभार प्रकट किया।
