मंहगाई राहत कैंप
पहले दिन 38,356 लाभार्थियों ने करवाया पंजीयन
समाचार-गढ़, 24 अप्रैल। राज्य भर में महंगाई से राहत के उद्देश्य से आयोजित महंगाई राहत कैंप में जिले के 38,356 लाभार्थी पंजीयन के लिए पहुंचे। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में 3914, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में 4958, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना कृषि में 431, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 6179, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 1659, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 651, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2599, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना 3463, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 7272 एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 7230 लोगो ने पंजीयन करवाया।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बात करें तो जानकारी के अनुसार कुल 6603 नागरिको ने पंजीयन करवाया । जिनमे क्रमशः दुलचासर में 1683, बेनीसर में 1155, रिड़ी में 440, सोनियासर में 298, सूडसर में 293, मोमासर में 158 पंजीयन हुए। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सबसे ज्यादा पंजीयन 2576 हुए। उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कैम्प से लाभान्वित होने का आह्वान किया।