समाचार गढ़, 8 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़।
पूर्व पार्षद दीपक कुमार गौतम ने जलदाय विभाग के कार्यकारी अभियंता (XEN) को ज्ञापन सौंपकर वार्ड 32 और वार्ड 27 में जल सप्लाई से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सहायक अभियंता कार्यालय को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
दीपक गौतम ने ज्ञापन में वार्ड 32 में सुमेर सिंह राजपूत के घर से देदाराम जाट के घर तक खराब पड़ी पाइपलाइन को दुरुस्त करने की मांग की। साथ ही, वार्ड 32 में गोपाल नाई के घर से किशोर सिंह राजपूत के घर तक बिछी पाइपलाइन को शिवधारा ट्यूबवेल से जोड़ने की आवश्यकता बताई।
इसके अलावा, वार्ड 27 में सुंदर टेंट हाउस से सुभाष भारद्वाज के घर तक नई पानी की पाइपलाइन बिछाने की मांग भी ज्ञापन में रखी गई है। दीपक गौतम ने विभाग से शीघ्र कार्यवाही कर आमजन की समस्या दूर करने की अपील की।










