समाचार गढ़ 26 अगस्त 2025 श्रीडूंगरगढ़। मंगलवार को भाजपा नेता सुनील तावणिया के नेतृत्व में छात्राओं ने राजकीय सदु देवी पारख कन्या महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा के नाम ज्ञापन सौंपा।
महाविद्यालय में वर्तमान में 200 सीटें स्वीकृत हैं, जबकि इस बार 330 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इससे 130 से अधिक छात्राएं प्रवेश से वंचित रह रही हैं।
सुनील तावणिया ने बताया कि सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, ऐसे में किसी भी छात्रा को शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी उद्देश्य से सीटें बढ़ाकर सभी योग्य छात्राओं को प्रवेश देने की मांग की गई है।











