![](https://samachargarh.com/wp-content/uploads/2025/01/20250110_150928.jpg)
समाचार गढ़, 10 जनवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़।
कालूबास वार्ड नंबर 1 के कालू रोड और पुनरासर मार्ग पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय निवासी तारासिंहओड़ ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि खेनी देवी पत्नी कानाराम ओड़ और ओमप्रकाश पुत्र कानाराम ओड़ ने सार्वजनिक स्थल पर अवैध कब्जा करते हुए हरे पेड़ों की कटाई कर दी है।
तारासिंह ने बताया कि कब्जाधारियों ने सड़क किनारे स्थित धार्मिक स्थल पिम्पल का पेड़, सार्वजनिक प्याऊ, पानी की पाइपलाइन और विद्युत पोल को अपनी घर की सीमा में शामिल कर लिया है। इस अवैध कब्जे के कारण स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। गंदे पानी की निकासी और सीवरेज लाइन भी बाधित हो गई है।
तारासिंह ने जिला कलेक्टर, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग और नगरपालिका को ज्ञापन की प्रतिलिपि भेजी है। उन्होंने मांग की कि अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।