समाचार-गढ़, 9 अगस्त 2023, श्रीडूंगरगढ़। मित्र मंडल रामदेवरा पैदल यात्री संघ की देवीलाल उपाध्याय की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक रखी गई जिसमें निर्णय लिया गया कि संघ की रवानगी दिनांक 11 सितंबर 2023, सोमवार को दोपहर 12:15 बजे, बाबा रामदेव जी का मंदिर, सरकारी हॉस्पिटल के पास से होगी। उपाध्याय ने बताया कि महंगाई को देखते हुए इस वर्ष पैदल यात्रियों की शुल्क पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष में मात्र ₹3100 ही रखी गई है। बैठक में उपस्थित मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने उपाध्याय के इस प्रस्ताव का एक स्वर में समर्थन किया। मीटिंग में यात्रा, जुलूस एवं विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं संबंधित भी चिंतन किया गया। इस दौरान मीटिंग में जगदीश प्रसाद सिखवाल, देवीलाल उपाध्याय, चंदनमल डागा, जतन सिंह राजपुरोहित, पवन कुमार सुथार, हीरालाल पगलिया,विजय राज सेवक, कांतिलाल पुगलिया, शंकर लाल सारस्वत, नोसरिया मिंग सरिया केओम प्रकाश सारण, मांगीलाल गोदारा आदि उपस्थित रहे।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…