
समाचार गढ़ 16 सितम्बर 2024 श्री डूंगरगढ़ सातलेरा से सालासर पैदल यात्री संघ सुपरफास्ट मंडल की रवानगी मंगलवार शाम को होगी ।संघ के गोपीराम जाखड़ ने बताया कि सुपरफास्ट संघ मंगलवार को शाम को बालाजी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना कर जुलूस के साथ रवाना होगा ।संघ बुधवार सुबह सालासर पहुंच कर धोक लगाएगा।जाखड़ ने बताया कि संघ रवानगी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।