समाचार गढ़ 16 सितम्बर 2024 श्री डूंगरगढ़ सातलेरा से सालासर पैदल यात्री संघ सुपरफास्ट मंडल की रवानगी मंगलवार शाम को होगी ।संघ के गोपीराम जाखड़ ने बताया कि सुपरफास्ट संघ मंगलवार को शाम को बालाजी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना कर जुलूस के साथ रवाना होगा ।संघ बुधवार सुबह सालासर पहुंच कर धोक लगाएगा।जाखड़ ने बताया कि संघ रवानगी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…