
समाचार गढ़, 23 जुलाई 2024। कस्बे में स्थित ओसवाल पंचायत भवन में भामाशाह परिवार द्वारा लगातार विकास के काम करवाये जा रहे है। ऐसे में अब भामाशाह परिवार द्वारा भवन में बने कमरों में अटैच लेट-बाथ का निर्माण करवाया गया है। ओसवाल पंचायत भवन के कार्यकारी अध्यक्ष शेखरचन्द दुगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व. लच्छीराम बरड़िया के सुपुत्र स्व. रिद्धकरण बरड़िया व स्व. रेशमी देवी बरड़िया की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र पारस कुमार, प्रकाश कुमार, व प्रसन्न कुमार ने भवन के ऊपरी तल्ले के 6 कमरों में अटेच लेट-पाथ का निर्माण करवाकर संस्था को समर्पित किया गया है। इस कार्य के लिए प्रेरक की भूमिका कमलसिंह झाबक, मनोज कुमार पारख, भंवरलाल दुगड़ व कांतीलाल पुगलिया की रही। संस्था परिवार ने भामाशाह बरड़िया परिवार का आभार जताया और आगे भी सहयोग करते रहने की कामना की।