समाचार गढ़, 6 जनवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़: 22 दिन की कठिन और श्रद्धा से भरी यात्रा के बाद श्रीडूंगरगढ़ के श्रद्धालु आज अयोध्या में प्रवेश कर गए। इस धार्मिक यात्रा में श्याम तिवाड़ी, लालचंद प्रजापत, नौरंगलाल प्रजापत, प्रदीप माली और महेश सिखवाल शामिल हैं। करीब 1035 किलोमीटर की दूरी तय कर अयोध्या पहुंचे ये यात्री कल रामलला के दर्शन करेंगे।
श्रद्धालुओं ने यात्रा के दौरान राम नाम का संकीर्तन और भजन-कीर्तन करते हुए अपना सफर तय किया। उन्होंने बताया कि यह यात्रा उनके लिए आध्यात्मिक शांति और आस्था को मजबूत करने का अद्भुत अनुभव रही। अयोध्या पहुंचकर इन श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत हुआ, और सभी ने इस यात्रा को जीवन का सबसे यादगार पल बताया।
राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन से पहले श्रद्धालु सरयू नदी के तट पर पूजा-अर्चना करेंगे और फिर भगवान राम के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। ऐसी यात्राएं भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा की महानता को दर्शाती हैं। श्रीडूंगरगढ़ से निकले इन श्रद्धालुओं की यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज को आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित करने का संदेश भी देती है।