
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 14 जून 2025 । महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में बच्चों हेतु निःशुल्क बाल योग समर कैंप का आयोजन किया गया। इसका दूसरा दिन बाहेती भवन आडसर बास श्रीडूंगरगढ़ में रखा गया था, जहां योग गुरु ओम प्रकाश कालवा, शिविर संयोजक ललित बाहेती, वेध राकेश कुमार सोनी, मंत्री सुशील सेरडिया ने मां भारती के दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।

संस्था मंत्री सुशील सेरडिया ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम एवं अनुशासन से असाधारण लक्ष्यों को सरलता से प्राप्त किया जा सकता है। बच्चे अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के निर्देशों का पालन करते हुए आगे बढ़ें। संस्था के कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार पुगलिया ने बच्चों से पूर्ण मनोयोग से योग दक्षता हासिल करने का आह्वान किया।

शिविर में राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश संरक्षक व ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा एवं उनकी टीम ने बच्चों को सहजता के साथ योग की अलग-अलग क्रियाओं का अभ्यास करवाया एवं चरित्र निर्माण के टिप्स भी दिए। शिविर संयोजक ललित बाहेती ने बताया कि दूसरे दिन 61 बच्चों की भागीदारी रही।

बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठौड़, संजय करवा, सुरेश भादानी, ओम प्रकाश सारस्वत भी उपस्थित रहे।