डॉ. विपिन आनन्द “महात्मा गांधी स्मृति सम्मान” 2023 से सम्मानित, महापुरुष समारोह समिति ने प्रदान किया सम्मान
व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म से बड़ा होता है – श्रीगोपाल राठी
समाचार-गढ़, बीकानेर, 2 अक्टूबर 2023 – महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर महापुरुष समारोह समिति श्री डूंगरगढ़ के तत्वावधान में सोमवार को “महात्मा गांधी स्मृति सम्मान” समारोह माहेश्वरी धर्मशाला बीकानेर में आयोजित हुआ। डॉ पी के सैनी अधीक्षक पी बी एम हॉस्पिटल बीकानेर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- डॉ गुन्जन सोनी प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कालेज बीकानेर, विशिष्ट अतिथि – डॉ अबरार अहमद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर, मुख्यवक्ता- डॉ ब्रजरतन जोशी प्रोफेसर डूंगर कॉलेज बीकानेर एवं संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी मंचस्थ रहे । समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था का प्रतिष्ठित 2023 का “महात्मा गांधी स्मृति सम्मान” गांधीवादी विचारधारा से ओतप्रोत, चिकित्सा में अनुसंधान, शिक्षा, समाजसेवा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले डॉ विपिन आनन्द रिटायर्ड प्रोफेसर पैथोलॉजी, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर को प्रदान किया गया । डॉ आनन्द को प्रशस्ति पत्र, शॉल, प्रतीक चिहन प्रदान कर मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मान से अलंकृत किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि डॉ गुन्जन सोनी ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें। गांधी ने अपनी अहिंसा यात्रा से लोगों को हिंसा के त्याग का पाठ पढ़ाया । गांधी ने पूरी सादगी एवं अपने विचारों से ही देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई, ने गांधी के विचारों की आज भी सम्पूर्ण विश्व में प्रासंगिकता है । मुख्यवक्ता डॉ ब्रजरतन जोशी ने गांधी दर्शन पर व्याख्यान दिया । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने समिति की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि समाज एवं राष्ट्र में वैचारिक बदलाव हेतु संस्थान महापुरुषों के विचारों को सार्थक करने वाले कार्यक्रम आयोजित कर महापुरुषों के विचारों को जन जन तक पहुचाने के लिए प्रयत्नशील है । संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि व्यक्ति जन्म से नहीं अपितु कर्म से बड़ा होता है । गांधी के उच्च विचार एवं अच्छे कर्मो के कारण आज पूरे विश्व में उनकी पूजा हो रही है । कार्यक्रम में नन्दकिशोर सोलंकी, देवकिशन गहलोत, पांचीलाल सिंघी, मालचंद सिंघी, ओमप्रकाश कलानी, मदनलाल जोशी, प्रेम बुच्चा, विजय महर्षि, रमेश प्रजापत, राजेश शर्मा, जगदीश भाम्भू, संजय करवा, अशोक पारीक, सुरेश भादानी, तिलोकचंद गहलोत, डॉ एम जी भट्टड़, डॉ नोरंग महावर, दिनेश चौधरी, सुनील बुडानिया, पी डी तंवर, प्रमेन्द्र सिरोही, संजीव बूरी, बालकिशन थिरानी, अबरार अहमद, अजीत बेनीवाल, एस पी व्यास, जयकिशन गहलोत, नारायण बाबू,बुलाकी कल्ला, सुरेश पेड़ीवाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सौजन्य स्व कमला देवी-स्व श्री भीखमचन्द दुगड़ की स्मृति में उनके परिवार का रहा । कार्यक्रम का संयोजन विजयराज सेवग ने किया।