
समाचार गढ़, 15 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृतियों को संजोया गया। इस खास मौके पर ट्रस्ट की टीम ने दारुलूम (मदरसे) के बच्चों और अनाथ आश्रम के जरूरतमंद बच्चों के लिए भोजन दावत का आयोजन किया। टीम ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में सेवा और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी लाई जा सके।