समाचार गढ़ 2 अक्टूबर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीकानेर जिले के पांचू पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने ढ़ींगसरी तिराहे पर 1 अक्टूबर की रात को 8 बजे के आसपास गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका और पुछताछ की। तलाशी लेने पर 22 वर्षीय युवक विकास पुत्र रामस्वरूप के पास से एक अवैध देशी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस जब्त किए है। पुलिस ने युवक के पास से एक खाली कारतूस भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपित के ख्पिालाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…