समाचार गढ़ 2 अक्टूबर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीकानेर जिले के पांचू पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने ढ़ींगसरी तिराहे पर 1 अक्टूबर की रात को 8 बजे के आसपास गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका और पुछताछ की। तलाशी लेने पर 22 वर्षीय युवक विकास पुत्र रामस्वरूप के पास से एक अवैध देशी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस जब्त किए है। पुलिस ने युवक के पास से एक खाली कारतूस भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपित के ख्पिालाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…