समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के निजी विद्यालय संगठन की एक अहम बैठक रविवार को श्री शिवाजी स्कूल में शिक्षाविद विजयराज सेवग की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में अध्यक्षता करते हुए सेवग ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में सरकारी एवं निजी विद्यालयों में भेदभाव कर रही है,जबकि अधिनियम की समस्त धाराएं दोनों के लिए समान रूप लागू की गई हैं। निजी विद्यालय संचालक मूलचंद स्वामी ने कहा कि बीकानेर डाइट एवं शिक्षा विभाग द्वारा बार बार तुगलकी फरमान जारी कर निजी विद्यालयों को परेशान किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा।इस दौरान ओमप्रकाश स्वामी,प्यारेलाल ढुकिया,सुरेन्द्र महावर,सुरेन्द्र चुरा ने विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाओं में समरूपता लाने की अपील की एवं एकजुटता का परिचय देने का आह्वान किया।बैठक में आरटीई भुगतान, प्रवेश प्रक्रिया, बोर्ड परीक्षा में निजी विद्यालयों की भागीदारी, फीस निर्धारित पोर्टल खोलने एवं समस्त प्रकार के दस्तावेजों को समय पर संधारण पर विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर सुभाष कस्वां,रामलाल मौर्य,रामनिवास धायल,राकेश व्यास,महेंद्र सिंह राठौड़, कांतिप्रकाश दर्जी,विवेक उपाध्याय, दुर्गाप्रसाद पालीवाल,प्रमोद सारस्वत सहित अनेक निजी स्कूल संचालक उपस्थित रहे।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…